एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा गम दे गया
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी आखियों में आंसू दे गया
मेरे परदेसियाँ की यही हैं निशानी
आखियाँ बिलोर की, शीशे की जवानी
ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया
ढूंढ रहे तुजे लाखों दिलवाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आंखों से उजाले
आंखों का उजाला परदेसी ले गया
उस को बुला दूँ, सामने ला दूँ
क्या मुजे दोगी जो तुम से मिला दूँ
जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
No comments:
Post a Comment