Saturday, May 10, 2008

दम भर जो उधर मुंह फेरे ओ चन्दा .....

दम भर जो उधर मुंह फेरे, ओ चन्दा

मई उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हजार कर लूंगी

दिल करता हैं प्यार के सजदे, और मैं भी उन के साथ

चाँद को चन्दा रोज ही देखे, मेरी पहली रात

बादल में अब छुप जा रे, ओ चन्दा

मई उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हजार कर लूंगी



दमभर जो इधर मुंह फेरे, ओ चन्दा

मई उन से प्यार कर लूंगा, नजरें टू चार कर लूंगा

मई चोर हू, काम हैं चोरी, दुनिया में हू बदनाम

दिल को चुराता आया हू मई, यही मेरा काम

आना तू गवाही देने, ओ चन्दा

मई उन से प्यार कर लूंगा, नजरें टू चार कर लूंगा

दिल को चुरा के खो मत जाना, राह ना जाना भूल

इन कदमों से कुचल ना देना, मेरे दिल का फूल

ये बात उन्हें समजा दे, ओ चन्दा

मई उन से प्यार कर लूंगी, बातें हजार कर

A nice melodious duet of awaaraa (1951 )

I suggest everybody must hear..


http://www.youtube.com/watch?v=VQj1NxdWrxQ













No comments: