भला करने वाले भलाई किए जा
बुराई के बदले दुआएँ दिए जा
भला करने वाले ...
चले आँधियाँ ग़म के तूफ़ान आएँ
तेरे ये क़दम डगमगाने न पाएँ
घुटे दम तो क्या साँस फिर भी लिए जा
बुराई के बदले ...
घड़ी दो घड़ी के हैं बादल ये काले
ये दिन तो हमेशा नहीं रहने वाले
सहे जा सितम आँसुओं को पिए जा
बुराई के बदले ...
ज़माना हँसे भूल ऐसी न करना
ये है बुज़दिली तेरा मरना
ये मत भूल तू बाप है और पति भी
तेरे साथ मासूम ज़िन्दगी भी
तेरे बाद दुनिया में क्या उनका होगा
कहाँ उनको जग में सहारा मिलेगा
उन्हीं के लिए मुस्करा के जिए जा
बुराई के बदले ...
No comments:
Post a Comment