अंधे जहान के अंधे रास्ते, जाएं तो जाएं कहाँ
दुनिया तो दुनिया, तू भी पराया, हम यहाँ ना वहाँ
जीने की चाहत नहीं, मर के भी राहत नहीं
इस पार आँसू, उस पार आहें, दिल मेरा बेज़ुबां
अंधे जहान के ...
हम को न कोई बुलाए, ना कोई पलकें बिछाए
ऐ ग़म के मारों, मंज़िल वहीं है, दम ये टूटे जहाँ
अंधे जहान के ...
आग़ाज़ के दिन तेरा अंजाम तय हो चुका
जलते रहें हैं, जलते रहेंगे, ये ज़मीं आसमां
अंधे जहान के ...
2 comments:
आपके ब्लाग पर इतने सारे पुराने फ़िल्मी गीत देखकर बहुत प्रसन्नता हुयी । गीत के बोल के साथ अगर आप एक आडियो/यू ट्यूब लिंक लगायेगें तो लोग इसको पढने के साथ साथ सुन भी सकेंगे ।
इसके अलावा अगर आप फ़िल्म/संगीतकार/गायक कलाकार का नाम भी साथ में लिखेंगे तो कितने सारे लोगों का ज्ञानवर्धन होगा ।
आपके इस प्रयास को धन्यवाद ।
Thank u .I started giving film name as per the others request. I do not remember all the music directors and lyricists so I am not venturing..I will try and add u tube videos if originals are found.
please do visit and encourage.
Post a Comment