मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नजरों में जाना-ये-तमन्ना, तू ही नजारों में
तू ही तो मेरा नील गगन है, प्यार से रोशन आँख उठाए
और घटा के रूप में तू है, काँधे पे मेरे सर को ज़ुकाए
मुज़ पे लटें बिखराए
मंजिल मेरे दिल की वही है, साया जहा दिलदार हैं तेरा
परबत परबत तेरी बाहें, गुलशन गुलशन प्यार हैं तेरा
महके हैं आँचल मेरा
जागी नजर का ख्वाब हैं जैसे, देख मिलन का दिन ये सुहाना
आँख तो तेरे जलवों में गम है, देखू तुजे या देखू ज़माना
बेखुद हैं दीवाना
No comments:
Post a Comment