Friday, June 6, 2008

घर आया मेरा परदेसी

घर आया मेरा परदेसी,
प्यास बुज़ी मेरी आखियाँ की

तू मेरे मन का मोती है,

इन नैनं की ज्योती है

याद हैं मेरे बचपन की,

घर आया मेरा परदेसी


अब दिल तोड़ के मत जाना,

रोटी छोड़ के मत जाना

कसम तुजे मेरे असुं की,

घर आया मेरा परदेसी

No comments: