चाहे पास हो, चाहे दूर हो,
मेरे सपनों की तुम तसवीर हो
चाहे पास हो, चाहे दूर हो,
मेरे जीवन की तुम तकदीर हो
ओ परदेसी, भूल ना जाना,
हम ने किया तुझे दिल नज़राना
दिल ये हमारा, तूने ना जाना,
सीखा है हम ऐ भी वादा निभाना
चाहे पास हो, चाहे दूर हो,
मेरे सपनों की तुम तसवीर हो
जब तक चमके चाँद सितारे,
हम हैं तुम्हारे, तुम हो हमारे
सागर की जो लहरें पुकारे,
मिलके रहेंगे दोनों किनारे
चाहे पास हो, चाहे दूर हो,
मेरे सपनों की तुम तसवीर हो
No comments:
Post a Comment