हासता हुआ नूरानी चेहरा
कलि आके रंग सुनहरा
तेरी जवानी.. ताव्बा ताव्बा रे ..
दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा,
हासता हुआ नूरानी चेहरा
पहले तेरी आखों ने लूट लिया दूर से, पहले तेरी
पहले तेरी आखों ने लूट लिया दूर से
फिर ये सितम हमपे की देखना गोरूर से
ओ दीवाने -२
तू क्या जाने - २
दिल की बेकरारिया है क्या
हासता हुआ ....
जी भर के तद्पले जी भर के प्यार कर, जी बहार के
जी भर के तद्पले जी भर के प्यार कर
सब कुछ गवारा है थोडासा प्यार कर
तू ही दिल में - २
दिल मुश्किल में - २
अब न दिल की मुश्किलें बड़ा
हासता हुआ ....
No comments:
Post a Comment