हम ने तुज को प्यार किया हैं जितना,
कौन करेगा इतना
रोये भी तो दिल ही दिल में, महफ़िल में मुसकाये
तुज से ही हम तेरा ये गम बरसों रहे छुपाये
प्यार में तेरे चुपके चुपके, जलाते रहे हम जितना,
कौन जलेगा इतना
प्यार में मेरे नाज तुम्हे था, याद करो वो नजारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
तेरी अदा के भोलेपन पे, मिटते रहे हम जितना,
कौन मिटेगा इतना
No comments:
Post a Comment