Monday, June 30, 2008

हमने अपना सब कुछ खोया

हम ने अपना सब कुछ खोया, प्यार तेरा पाने को

छोड़ दिया क्यो प्यार ने तेरे, डर डर भटकाने को


वो आंसू जो, बह नहीं पाये

वो बातें जो, कह नहीं पाये

दिल में छुपाये फिरते हैं हम घुटकर मर जाने को



उस की रहे तू, जिस की हो ली

तुज को मुबारक, प्यार की डोली

बैठ गए हम गम की चिता पर, जिंदा जल जाने को

No comments: