बार बार देखो, हज़ार बार देखो,
के देख ने की चीज़ है हमारी दिलरुबा,
ताली हो.. (४)
हाँ जी हाँ, और भी होंगे दिल दार यहाँ,
लाखों दिलों की बहार यहाँ,
पर यह बात कहाँ,
यह-बेमिसाल-हुस्न-लाजवाब-ये-अदा,
ताली हो.. (४)
बाले बाले उत के मिस्टर क्यों चले,
प्यार पे मेरे कहूँ क्यों जले,
बेत भी जावो मेहरबान,
दुवा-करो-मिले-तुम्हें-भी-ऐसा-दिलरुबा..
ताली हो.. (४)
दिल मिला, एक जान-ऐ-महेफिल मिला,
यार जिराग-ऐ-मंजिल मिला,
यह न पुचो के कहाँ,
नया-नया-यह-आशिकुई-का-राज़-है-मेरा..
ताली हो.. (४)
बार बार देखो, हज़ार बार देखो,
के देख ने की चीज़ है हमारी दिलरुबा,
ताली हो.. (४)
No comments:
Post a Comment