बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
कसम चाहे ले लो, खुदा की कसम
हमारी गजल हैं, तसव्वुर तुम्हारा
तुम्हारे बीना अब ना जीना गवांरा
तुम्हे यूं ही चाहेंगे जब तक हैं दम
सागर की बाहों में, मौजे हैं जितनी
हम को भी तुम से, मोहब्बत हैं उतनी
के ये बेकरारी ना अब होगी कम
No comments:
Post a Comment