गर तुम बुला ना दोगे,
सपनो यो सका ही होंगे
हम तुम जुदा ना होंगे
मालिक ने अपना हातोम जिस दम हमे बनाया
डाली दिलों मी दाद्खन और दिल से दिल मिलाया
फ़िर प्यार का फरिस्ता दुनिया मी लेके आया
जीवन के हर सफर मी हम सात ही रहेंगे
दुनिया की हर डगर पर हम सात ही चलेंगे
हम सात ही जियेंगे, हम सात ही मरेंगे
No comments:
Post a Comment