रोक सके ना राह हमारी, दुनिया की दीवार
साथ जियेंगे, साथ मरेंगे, अमर हमारा प्यार
जीवन में पीया तेरा साथ रहे
हाथों में तेरे मेरा हाथ रहे
सिंगार भरा पीया प्यार तेरा
जानकार करे हो मेरे कंगना में
लगी जब से लगन मेरे मन में सजन
शहनाई बजे हो मरे अंगना में
सरगम सदा बरसात रहे
जब तक सूरज चन्दा चमके
गंगा जमुना में बहे पानी
रहे तब तक परीत अमर अपनी
है ये जनम जनम की दीवानी
रानी याद मिलन की ये रात रहे
No comments:
Post a Comment