हाय रे तेरे चंचल नैनवा
कुछ बात करें रुक जाएँ
खुलके ये बातें कम करें
चुपके ही चुपके सितम करें
बस डोलें न कुछ बोलें
पलकों पे मुस्काएँ
उलझे हम से हर बार दिल
कुछ ऐसा है बेक़रार दिल
कुछ तुम भी तो समझाओ
हम क्या-क्या समझाएँ
हम तो चाहत में जल गए
तुम वादा करके बदल गए
हम कैसे जी तुम जैसे
अनजाने बन जाएँ
No comments:
Post a Comment