जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिए
जलाती चल रही है, राह में दिए
ना जाने इन में किस के वास्ते हूँ मई
ना जाने इन में कौन हैं मेरे लिए
मेरे लिए, मेरे लिए..
सभी हसीं, सभी जवान
कहा पेन दिल को हारिये
सभी हैं दिल की मेहमान
किसे किसे पुकारिए
दीवाने हम थे चाह के
तो बेकरार हो लिए
के दूर की निगाह के
गुनहगार हो लिए
No comments:
Post a Comment