इन्ही लोगों ने, इन्ही लोगों ने - २
इन्ही लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा - ४
हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सैंया
हमरी न मानो बजजवा से पूछो
जिस ने
जिस ने अशर्फी गज दीना दुपट्टा मेरा - २
ओ जी हो दुपट्टा मेरा, ओ दुपट्टा मेरा
आ, हमरी न मानो रंग्रज्वा से पूछो
हमरी न मानो सैंया
हमरी न मानो रंग्रज्वा से पूछो
जिस ने
जिस ने गुलाबी रंग दीना दुपट्टा मेरा - २
इन्ही लोगों ने, इन्ही लोगों ने, इन्ही लोगों ने
हमरी न मानो सिपहिया से पूछो - २
आ आ आ आ, हमरी न मानो
हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
सिपहिया से, सिपहिया से पूछो
जिस ने
जिस ने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा - २
इन्ही लोगों ने, इन्ही लोगों ने, इन्ही लोगों ने
इन्ही लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा
दुपट्टा मेरा, दुपट्टा मेरा - २
No comments:
Post a Comment