हम इंतजार करेंगे, तेरा क़यामत तक
खुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
ये इंतजार भी, एक इम्तिहान होता है
इसी में इश्क का शोला जवान होता है
ये इंतजार सलामत हो, और तू आए
बिछाए शौख के सजदे वफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीद की हसरत लिए निगाहों में
कबूल दिल की इबादत हो, और तू आए
ओ खुशनसीब है, जिस को तू इंतखाब करे
खुदा हमारी मोहब्बत को कामयाब करे
जवान सितारा-ये-किस्मत हो, और तू आए
2 comments:
What can I say Sir jee :)
one of a kind....Thanks for posting
aur bahut kuch hai..baaki...
intajaar karo..
Post a Comment