जिल मिल सितारों का आँगन होगा
रिमाजीम बरसता सावन होगा
एसा सुंदर सपना, अपना जीवन होगा
तेरी आखों से सारा, संसार मैं देखूंगी
देखूंगी इस पार या, उस पार मैं देखूंगी
नैनों को तेरा ही, दर्शन होगा
रोयेंगी ये आँखें फ़िर भी मैं तो मुस्कुरऊंगी
दुःख के तूफानों से भी मैं ना घबरऊंगी
जब साथ मेरे, मेरा साजन होगा
No comments:
Post a Comment