इन हवाओं में, इन फिजाओं में
तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे
रुक न पौ मैं, खिचती औं मैं, दिल को जब दिलदार पुकारे
आजा आजा रे तुझको मेरा प्यार पुकारे
तुझसे रंगत, तुझसे मस्ती इन झरनों में, इन फूलों में
तेरे दम से मेरी हस्ती झूले चाहत के झूलों में
मचली जाएँ शोख उमंगें, दो बाहों का हार पुकारे
आजा आजा रे
दिल में तेरे दिल की धड़कन, आँख में तेरी आँख का जादू
लैब पर तेरे लैब के संग, साँस में तेरी साँस की खुशबु
जुल्फों का हर पेंच बुलाए, अंचल का हर तार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे
No comments:
Post a Comment