जो वादा किया वो निभाना पडेगा
रोके ज़माना चाहे, रोके खुदाई, तुम को आना पडेगा
तरसती निगाहों ने आवाज दी है
मोहब्बत की राहाने ने आवाज दी है
जाना-ये-हया, जाना-ये-अदा छोडो तरसाना
तुम को आना पडेगा
ये माना हमे जा से जाना पडेगा
पर ये समज़लो तुम ने जब भी पुकारा, हम को आना पडेगा
हम अपनी वफ़ा पे ना इल्जाम लेंगे
तुम्हे दिल दिया है, तुम्हे जान भी देंगे
जब इश्क का सौदा किया, फ़िर क्या घबराना, हम को आना पडेगा
चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
ना टूटेंगे अब ए दो पयमान हमारे
एक दूसरा जब दे सदा, हो के दीवाना हम को आना पडेगा
No comments:
Post a Comment