जीना यहाँ, मरना यहाँ,
इस के सिवा जाना कहा
जी चाहे जब हम को आवाज दो,
हम हैं वही हम थे जहा
अपने यही दोनों जहाँ,
इस के सिवा जाना कहा
ये मेरा गीत जीवन संगीत
कल भी कोई दोहराएगा
जग को हसाने बहरुपीयाँ,
रूप बदल फ़िर आयेगा
स्वर्ग यही, नरक यहाँ,
इस के सिवा जाना कहा
कल खेल में हम हो ना हो,
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
भूलोगे तुम भूलेंगे वो,
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा
रहेंगे यही अपने निशाँ,
इस के सिवा जाना कहा
No comments:
Post a Comment