हसता हुआ नूरानी चेहरा, काली जुल्फे रंग सुनहरा
तेरी जवानी तोबा तोबा रे, दिलरुबा, दिलरुबा
पहले तेरी आखों ने लूट लिया दूर से
फ़िर ये सितम तन तन के देखना गुरुर से
ओ दीवाने, तू क्या जाने
दिल की बेकरारीयाँ हैं क्या
जी भर के तदापाले, जी भर के वार कर
सबकुछ गवारा हैं, थोडा सा प्यार कर
तू हैं दिल में, दिल मुश्किल में
अब ना दिल की मुश्किलें बढ़ा
No comments:
Post a Comment